"रोजगार सेतु पोर्टल -" प्रवासी श्रमिकों उनके कौशल व दक्षतानुसार 'रोजगार’ उपलब्ध कराने हेतु कार्यक्रम बनाने वाला मध्यप्रदेश पहला राज्य

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों की प्रदेश में वापसी का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार द्वारा दूसरे राज्यों से लोटे श्रमिको को उनके कौशल के अनुरूप उद्योगों, नियोजनों, निर्माण कार्यों आदि में कार्य देने के लिये 'रोजगार सेतु' योजना प्रारंभ की गयी है। इस प्रकार की योजना बना कर लागू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है।

और पढ़े डैशबोर्ड देखे

रोजगार देने वाले संस्थान, कारखाने, ठेकेदार ध्यान दें

नियोक्ता पंजीयन करें पंजीकृत नियोक्ता लॉगिन करें

मानव संसाधन / प्रवासी श्रमिक ध्यान दें

  • कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉक-डाउन की स्थिति में दूसरे राज्यों से अपने निवास स्थान पर आए प्रवासी श्रमिकों पोर्टल पर अपने ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय के माध्यम से पंजीयन कराये|
  • पंजीयन मे श्रमिक अपने नियोजन, दक्षता व कौशल की जानकारी पोर्टल पर आवश्यक रूप से दर्ज कराये।
  • पंजीयन के उपरांत रोजगार सेतु पोर्टल पर सभी नियोक्ताओं को श्रमिकों का डाटा प्रदशित होगा।
  • नियोक्ताओं द्वारा यथासंभव अपने संस्थानो मे आवश्यकता अनुसार स्थानीय श्रमिकों को उनके दक्षता व कौशल के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा|
  • पंजीकृत प्रवासी श्रमिकों के कौशल विकास हेतु प्रसाशन द्वारा यथा संभव प्रयास किए जावेगे|
श्रमिक अपने पंजीयन की स्थिति जाने

अपने नियोजन कौशल अनुसाररोजगार खोजे

अपने नियोजन कौशल अनुसार रोजगार खोजे

गूगल स्लाइड

विडियो गैलरी
Image
Image
Image
रोजगार सेतु पोर्टल - सफलता की कहानी


0

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक

0

पुरुष प्रवासी श्रमिक

0

महिला प्रवासी श्रमिक



0

कुल पंजीकृत प्रवासी श्रमिक

0

पुरुष प्रवासी श्रमिक

0

महिला प्रवासी श्रमिक


0

असंगठित क्षेत्रों मे नियोजित

0

भवन एवं अन्‍य निर्माण कार्यों मे नियोजित

0

कारख़ाना/ उद्योग मे नियोजित





प्रवासी श्रमिकों का पात्रता अनुसार योजनाओं मे पंजीयन
3,24,715

संबल योजना मे पंजीकृत

0

भवन एवं अन्‍य सनिर्माण कर्मकार मण्डल मे पंजीकृत


आत्म निर्भर भारत (निशुल्क राशन) योजना/ NFSA के अंतर्गत लाभान्वित प्रवासी श्रमिक परिवारों के सदस्य
13,10,186






क्र दिनाँक विवरण
#1 13/12/2020 नीति आयोग भारत सरकार द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने हेतु निर्मित "उन्नति पोर्टल " के प्रचार प्रसार हेतु कार्य योजना | >
#2 29/08/2020 रोजगार सेतु पोर्टल के माध्यम से राज्य में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने बाबत |
#3 27/08/2020 म.प्र. के मूल निवासी श्रमिक, जो 01 मार्च 2020 या उसके उपरांत मध्य प्रदेश लौटे है एवं 27 मई से 06 जून 2020 के मध्य चले अभियान में पंजीयन से छूट गाय है उन प्रवासी श्रमिकों को रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीयन सुबिधा पुन: उपलब्ध कराने बाबत |
#4 11/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल सर्वे किए गए प्रवासी श्रमिकों के मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड बनाने तथा मनरेगा अंतर्गत कार्य उपलब्ध कराने तथा जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने विषयक|
#5 09/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल पर पंजीकृत नियोजक / रोजगार प्रदायकर्ता द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी उपलोड किए जाने विषयक|
#6 09/06/2020 प्रवासी श्रमिकों हेतु रोजगार मेलों के आयोजनों हेतु दिशा निर्देश|
#7 06/06/2020 रोजगार सेतु पोर्टल के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर तकनीकी सेल का गठन करने वाबत
#8 05/06/2020 सर्वे किए गए प्रवासी श्रमिकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की मंशा से रोजगार सेतु पोर्टल विषयक
#9 03/06/2020 । मध्य प्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन उपरांत पात्र प्रवासी श्रमिकों के संबल अथवा म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मण्डल के श्रमिक सेवा पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही विषयक ।
क्र दिनाँक विवरण
#1 june 6, 2020 रोजगार सेतु पोर्टल प्रेजेंटेशन